उत्तराखण्ड से देश के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… राजधानी देहरादून से देश के तीन प्रमुख शहरों अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं आगामी छह मार्च से देहरादून से इन तीनों शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू भी होने जा रही है।
धामी ने हरी झंडी दिखाई
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इन तीनों हवाई सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है।
जरुरी सूचना
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक छह मार्च को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 9:40 बजे जहां विमान अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा और 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगा वहीं अयोध्या से यह विमान दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरकर दोपहर 01:55 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लेंडिंग करेगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे अमृतसर से विमान देहरादून के लिए उड़ान भरकर दोपहर 01:10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहुंचाएगा। 20 मिनट रूकने के पश्चात यह विमान दोपहर 1:35 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 2:45 बजे अमृतसर पहुंचेगा। इतना ही नहीं वाराणसी के लिए वाया पंतनगर हवाई सेवा भी इसी दिन शुरू हो जाएगी। जिसके लिए विमान सुबह 9:50 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर पंतनगर की ओर रवाना होगा और 10:35 बजे पंतनगर पहुंचेगा। जिसके उपरांत पंतनगर से यह विमान 11:15 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजे वाराणसी में उतरेगा। वापसी में यह विमान दोपहर 1:40 बजे पंतनगर के लिए रवाना होगा और अपराह्न 3:25 बजे पंतनगर पहुंचेगा। जिसके पश्चात अपराह्न 3:50 बजे यह विमान पंतनगर से देहरादून के लिए उड़ान भरेगा और शाम 4:35 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लेंडिंग करेगा।
Add Comment