Home » उत्तराखंड के लाल अंगद बिष्ट ने चीन में रोड़ टू यूएफसी एमएमए में लहराया देश का परचम
उत्तराखंड

उत्तराखंड के लाल अंगद बिष्ट ने चीन में रोड़ टू यूएफसी एमएमए में लहराया देश का परचम

रुद्रप्रयाग के रहने वाले एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाईटर अंगद बिष्ट ने चीन में आयोजित रोड़ टू यूएफसी एमएमए में जीत दर्ज की। उनकी इस जीत से एमएमए पसंद करने वाले लोगों में खुशी की लहर छा गई।
उतराखंड के पर्वतीय जिले रुद्रप्रयाग के रहने वाले अंगद बिष्ट ने अपनी मेहनत और लगन से एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्सद्) के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे अंगद मेडिकल की पढ़ाई के लिए देहरादून आए थे लेकिन किस्मत को तो कुछ और मंजूर था और आज वह जिस मुकाम पर हैं, उनके परिवार को नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को उनपर गर्व है। आपको बता दें अंगद बिष्ट फ्लाईवेट कैटेगरी में वर्ल्ड चौंपियन हैं।

Recent Comments