उत्तराखंड का सबसे ऊंचे शिव मंदिर श्री तुंगनाथ के साथ ही द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर महादेव के भी कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है।
इस दिन खुलेंगे कपाट
श्री केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ में पूजा-अर्चना के बाद पंचाग गणना के पश्चात द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने का शुभ-दिन घोषित हुआ। इसके साथ ही श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हई।मिली जानकारी के अनुसार मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली बृहस्पतिवार 16 मई को ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में विराजमान होगी। 17 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में विश्राम तथा 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी। 19 मई को रांसी से गौंडार और उसके बाद 20 मई को गौडार से प्रात:काल श्री मदमहेश्वर मंदिर परिसर पंहुचने पर इसी दिन सोमवार 20 मई पूर्वाह्न 11.15 बजे कर्क लग्न में श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलेंगे
Add Comment