Home » गर्लफ्रेंड संग रंगरलियां मना रहा था यह नेता, पत्नी से पड़ी जमकर मार, मामला जान हो जाओगे हैरान
उत्तराखंड

गर्लफ्रेंड संग रंगरलियां मना रहा था यह नेता, पत्नी से पड़ी जमकर मार, मामला जान हो जाओगे हैरान

नैनीताल से खबर आ रही है , जहां नैनीताल रोड स्थित एक पॉश कालौनी में किच्छा के एक व्यापारी नेता को उसकी पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी।मामला जान हो जाओगे हैरान

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार 23 अप्रैल को एक तरफ जहाँ पूरा देश हनुमान जन्मोत्सव मना रहा था। वहीं किच्छा का एक व्यापारी नेता रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में कालौनी के फ्लैट में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने में व्यस्त था लेकिन इसकी भनक व्यापारी नेता की पत्नी को लग गई। सूचना मिलते ही जब पत्नी मौके पर पहुंची तो व्यापारी नेता के पैरों तले जमीन खिसक गई और पति की काली करतूत देख पत्नी का पारा चढ़ गया।

पति को रंगरलियां मनाता देख पत्नी ने उसकी और प्रेमिका की जमकर खबर लेते हुए धुनाई कर दी, जिससे वहां पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

Recent Comments