दंगों और अशांति फैलाने के मामलों में सख़्ती से रोक लगाने के उद्देश्य से आज धामी कैबिनेट की बैठक के दौरान एक विशेष ट्रिब्यूनल के गठन को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।
राज्य की शांति व्यवस्था भंग करने वालों की खैर नहीं : धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दंगों और अशांति के मामलों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज कैबिनेट बैठक के दौरान कैबिनेट ने एक विशेष न्यायाधिकरण के गठन को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि दंगों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश की शांति भंग करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ऐसी मिसाल कायम करेंगे कि देवभूमि की पवित्र भूमि को कलंकित करने वाले दंगाइयों की पीढ़ियां वर्षों तक याद रखेंगी।
Add Comment