Home » जंगल में लगी आग की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत, दो महिलाओं समेत तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड

जंगल में लगी आग की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत, दो महिलाओं समेत तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जंगल की आग की चपेट में आने से नेपाली मूल के एक श्रमिक की मौत हो गई…जबकि दो महिलाओं समेत तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि अल्मोड़ा के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बेस्यूनाराकोट के जंगल में लीसा दोहन का काम करने वाले चार मजदूर वनाग्नि की चपेट में आ गए थे। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Recent Comments