Home » कड़ी सुरक्षा के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा आज, चारों ओर पुलिस तैनात
उत्तराखंड

कड़ी सुरक्षा के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा आज, चारों ओर पुलिस तैनात

उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक को लेकर अब सरकार सख्त नजर आ रही है। वही आज पटवारी भर्ती परीक्षा है, जिसके चलते कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आज रविवार यानी 12 फरवरी को उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा हो रही है। वही आपको बता दें कि पटवारी की परीक्षा के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। शनिवार तक प्रदेशभर में छात्रों के साथ ही विपक्ष का भी आंदोलन जारी रहा। जिसके बाद शासन प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ये निर्देश बेरोजगार संघ और पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर दिए।

 

Recent Comments