Home » होली के रंगों से रंगी कृष्ण नगरी, लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त
संस्कृति

होली के रंगों से रंगी कृष्ण नगरी, लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त

होली का त्योहार देशभर में 8 मार्च को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ मथुरा में 1 महीने पहले से ही लोग होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं,कृष्ण नगरी मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध है. वही होली के मौके पर वृंदावन में काफी भीड़ देखने को मिल रही है, भक्त अपने भगवान को होली के रंग में रंगने के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं, लाखों की संख्या में पहुंच रहे भक्तों वृंदावन की 5 कोस की परिक्रमा करेंगे।

40 दिनों तक मनाई जाती है होली

मथुरा और बृज में होली की घूम मची हुई है, कृष्ण को रंग लगाने के लिए लोग दूर-दूर से वृंदावन पहुंच रहे हैं, ब्रज में तो होली का पर्व वसंत पंचमी से शुरू हो जाता है जोकि 40 दिनों यानी होली तक चलता है. यहां की फूलों वाली होली, रंगों वाली होली, लड्डू होली, छड़ीमार होली और लट्ठमार होली खूब प्रचलित है.

Recent Comments