उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां रुद्रप्रयाग जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 24 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
रुद्रप्रयाग में हुआ बड़ा हादसा
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीते दिन रविवार की रात को हुआ जहाँ एक वाहन रुद्रप्रयाग की तरफ से आ रहा था। तभी अचानक चालक का गाड़ी से कण्ट्रोल खो गया और गाड़ी सीधे नीचे खाई में गिर गई।
स्कूल के बच्चों को दिखी गाड़ी
बता दें कि स्कूल जाते हुए बच्चों ने खाई में एक कार दिखी। जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में गाँव वालों को बताया, फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी और वाहन सवार लोगों का रेस्क्यू किया गया।कार में दो लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान प्रीतम सिंह (24) निवासी भुनका के रूप में हुई है। जबकि दुसरे की पहचान सूरज सिंह (35) निवासी भुनका गंभीर रूप से घायल है।
Add Comment