Home » यहाँ ढाई साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार,झाड़ियों में मिला शव
उत्तराखंड

यहाँ ढाई साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार,झाड़ियों में मिला शव

 

श्रीनगर में गुलदार का हमला गुलदार ने एक और बच्चे की जान ले ली है। ढाई साल का सूरज आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान गुलदार उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। सूरज का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। श्रीनगर में गुलदार 6 महीने में 4 बच्चों पर हमला कर चुका है।

श्रीनगर शहर में एक बार फिर गुलदार की दहशत के चलते लोग कांप गए हैं। शुक्रवार देर रात्रि एक ढाई साल के बच्चे पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार बच्चे को घर के आंगन से मुंह में दबाकर उठा ले गया। रात भर पुलिस और वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका था। रात से सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा. सुबह 6 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर झाड़ियों से बच्चे का शव बरामद हुआ.।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।श्रीनगर में पिछले 6 माह में गुलदार द्वारा 4 बच्चे पर हमला किया गया है। इससे पूर्व भी एक बच्ची को गुलदार कोमा में पहुंचा चुका है। तीन बच्चे मौत के मुंह में जा चुके हैं। घटना के बाद वन विभाग ने भी इलाके में एक पिंजरा लगा दिया है। दो अन्य पिंजरे लगाने और ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही

Recent Comments