उत्तराखण्ड के लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का स्टाफ आजकल एक महिला मरीज के आतंक से काफी परेशान है। उप जिला चिकित्सालय में लगभग पांच दिन पहले 108 के जरिए बाराकोट ब्लॉक की एक महिला को अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन अब ये महिला उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सको, मरीजो और स्टाफ के लिए सर दर्द बन गई है।
बताया जा रहा है महिला रविवार को अस्पताल के स्टाफ के साथ-साथ अन्य मरीजों और चिकित्सकों के साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतर आई। अस्पताल के गार्ड दीपक मेहता ने जब महिला को समझाने का प्रयास किया तो महिला ने गार्ड पर हमला कर उनकी वर्दी फाड़ दी। यही नहीं महिला चिकित्सकों के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगी।
Add Comment