Home » उत्तराखंड में शुरू हुई बाबा बर्फानी की यात्रा, इस रूप में देंगें भोलेनाथ दर्शन
संस्कृति

उत्तराखंड में शुरू हुई बाबा बर्फानी की यात्रा, इस रूप में देंगें भोलेनाथ दर्शन

भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित भारत का आखिरी सीमान्त गांव, नीती गांव है। भोटिया जनजाति के लोग साल के छह महीने नीती गांव में रहते हैं। और सर्दियों के दौरान ये लोग शीतकालीन प्रवास के लिए निचले इलाकों में निवास करने आते हैं। साल के छह महीनों में गर्मी के मौसम में, जब लोग नीती गांव में रहते हैं, तो ये पूरा सीमांत गांव मानवीय में चहल-पहल रहता है।

नीती घाटी में बर्फबारी बंद होने से अब टिम्मरसैण महादेव में बर्फ के कई शिवलिंग अपने आकार में आ चुके हैं। टिम्मरसैण में बने बर्फ के शिवलिंग श्रदालुओं को सीमांत क्षेत्र नीती घाटी की और आकर्षित कर आ रहे हैं। लेकिन उचित संसाधनों और प्रचार-प्रसार के अभाव में सीमांत क्षेत्र टिम्मरसैंण महादेव देश दुनिया की नजरों में ज्यादा नहीं आ पाए हैं । जिसके चलते अधिकांश स्थानीय लोग ही टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन के लिए पहुंच पा रहे हैं।

 

 

Recent Comments