Home » Gangotri Highway: धरासू बैंड के पास आया मलबा और बोल्डर, गाड़ियों की आवाजाही पर रोक
उत्तराखंड

Gangotri Highway: धरासू बैंड के पास आया मलबा और बोल्डर, गाड़ियों की आवाजाही पर रोक

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनो से मौसम बदला हुआ है।वही आज यानी 25 मार्च की भी राज्य के कई जिलों में मौसम बदला हुआ है।शुक्रवार रात की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है।

गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड के पास आया मलबा

उत्तराखंड में हो रही बारिश कही कही नुकसान का कारण bn रही है ,वहीं आज शनिवार सुबह गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड के पास मलबा व बोल्डर आने से बंद हो गया।छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है। वही बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड में चार दिन तक लगातार हिमपात से उच्च हिमालयी क्षेत्रों की चोटियां लकदक हो गई हैं। मार्च में जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमवीर माइनस 20 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।मार्च के महीने में पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फ और मैदानी इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है।

Recent Comments