Home » ट्रक में बुरी तरफ से इस व्यक्ति के लिए फरिश्ता बनकर आए यह लोग, ड्राइवर को मिला नया जीवन
उत्तराखंड

ट्रक में बुरी तरफ से इस व्यक्ति के लिए फरिश्ता बनकर आए यह लोग, ड्राइवर को मिला नया जीवन

उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है,वही ऋषिकेश में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लग सकती थी। ड्राइवर ट्रक के अंदर फंसा तो फरिश्ता बनके आए एसडीआरएफ टीम।

आए दिन उत्तराखंड में बड़े हादसे हो रहे है, लगातर हो रहे हादसों को लेकर सरकार भी सतर्क है। सड़क हादसों से जूझ रहे एसडीआरएफ टीम लोगों के लिए फरिश्ता साबित हो रही है।वही ऋषिकेश मार्ग में रात के समय एक ट्रक बेकाबू होके पलट गया,जिसके बाद ट्रक से तेल टपकने लगा,एसडीआरएफकी टीम मौके पर न पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।ट्रक ड्राइवर की जान खतरे में थी,वो ट्रक के अंदर बुरी तरह से फस गया था, दुर्घटाना को देखते हुए लोगो ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी , सूचना मिलते ही टीम वहा मौके पर पहुंची बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

ट्रक ड्राइवर का क्या है कहना

ट्रक ड्राइवर ताहिर खान का कहना हैं कि वो ट्रक के अंदर बुरी तरह से फस गया था,और वो उम्मीद खो बैठा था,लेकिन एसडीआरएफ टीम ने फरिश्ता बनकर उनकी जान बचा ली।

Recent Comments