Home » जोशीमठ में धंस रही जमीन,झुक रहे बिजली के खंभे,लोगों को सता रहा डर
उत्तराखंड

जोशीमठ में धंस रही जमीन,झुक रहे बिजली के खंभे,लोगों को सता रहा डर

जोशीमठ में भू-धंसाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, मनोहरबाग वार्ड के बाद अब मारवाड़ी वार्ड के चुनार मोहल्ले में भी खंभे झुकने लगे हैं। जिसके कारण वहां के लोगो में दहस्त का माहौल है, यहां की जमीन दिनों दिन धंसती जा रही है। वही अब झुकते खंभों से बिजली की सप्लाई भी हो रही है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।
कई इलाकों में भू-धंसाव रुकने का नाम नहीं ले रहे है। इस जगह के कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है जिससे लोग परेशान है। जहां एक तरफ मकानों पर दरारें आई है तो वही दूसरी तरफ बिजली के पोल भी लटकने लगे हैं। गांव के लोगो का कहना है की रात को खंभों का गिरने का डर है जिसके कारण लोग डरे है।

https://youtu.be/RwWVf2_wcnI

Recent Comments