Home » Breaking News: टिहरी में अभी अभी हुआ सड़क हादसा,खाई में गिरा वाहन
उत्तराखंड क्राइम

Breaking News: टिहरी में अभी अभी हुआ सड़क हादसा,खाई में गिरा वाहन

उत्तराखंड के टिहरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक वाहन खाई में जा गिरा जानकारी के अनुसार,बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत हैड़ी बैड़-सेम,नौल बासर मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन लगभग 200 मीटर खाई में जा गिरी,जिसमें बस चालक ही था, जो बुरी तरह से घायल हो गया है. वही मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक व एसडीआरएफ और थाना घनसाली की टीम वहा मौजूद हुई और घायल को जल्द से जल्द 108 के द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

Recent Comments