ॐ श्री गणेशाय नमः
आप सभी लोग पूजा तो करते हैं, लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में भी ये सवाल आया है की मां लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की तस्वीर क्यों रखी जाती है।
आज हम आपको बताएंगे मां लक्ष्मी जी और गणेश जी के रिश्ते के बारे में, विघ्नहर्ता भगवान गणेश, शंकर-पार्वती के पुत्र हैं। यह बात सभी को मालूम है! लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान ‘गणेश’ माता ‘लक्ष्मी’ के ‘दत्तक-पुत्र’ भी हैं। कथाओं के अनुसार मां लक्ष्मी जी को खुद पर अभिमान हो गया था की सारा संसार उनकी पूजा करता है ! जिसके बाद भगवान विष्णु जी ने उनसे कहा कि ‘देवी भले ही सारा संसार आपकी पूजा करता है लेकिन आपमें एक कमी है मां लक्ष्मी ने कमी जानना चाहि तो विष्णु जी ने उनसे कहा कि ‘जब तक कोई स्त्री मां नहीं बनती तब तक वह पूर्णता को प्राप्त नहीं करती। यह बात सुनकर मां दुखी हुई जिसके बाद मां ने पार्वती जी को अपना दुख बताया और गणेश जी को गोद लेने को कहा मां पार्वती ने भी गणेश जी को लक्ष्मी मां को शॉप दिया
मां लक्ष्मी ने गणेश जी को वरदान दिया की जो भी मेरी पूजा करेगा मैं उनके घर में वास करूंगी जिसके बाद से मां लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है|
Add Comment