वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने पहली बार स्वीकार किया कि कोविशील्ड जैसे ब्रांड के तहत बेची जाने वाली उसकी कोरोनारोधी वैक्सीन का दुष्प्रभाव हो सकता है। कंपनी ने ब्रिटेन के हाई कोर्ट को सौंपे दस्तावेज में स्वीकार किया है कि वैक्सीन लेने के बाद थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) का खतरा रहता है।
टीटीएस में रक्त वाहिकाओं में थक्का जम जाता है और प्लेटलेट की संख्या कम हो जाती है। हालांकि यह दुर्लभ मामलों में होता है। चिकित्सा विशेषज्ञ डा. राजीव जयदेवन ने कहा कि कारोनारोधी वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई है, लेकिन दुर्लभ मामलों में मस्तिष्क या अन्य रक्त वाहिकाओं में थक्का जम जाता है।
Add Comment