Home » उत्तराखंड में बदल रहा मौसम,आज 6 जिलों में बारिश बर्फबारी ओलावृष्टि का यलो अलर्ट
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बदल रहा मौसम,आज 6 जिलों में बारिश बर्फबारी ओलावृष्टि का यलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम हर दूसरे दिन करवट बदल रहा है,कभी धूप कभी छाव,वही अगले दो दिन में पहाड़ों में फिर से बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

उत्तराखंड में बदलते मौसम से लोग परेशान है, पल-पल बदल रहा मौसम लोगों को हैरान कर रहा है। वही पिछले कुछ दिनो से राज्य में बारिश हो रही है।हालाकि एक दो दिन बारिश के बजाय धूप खिली नजर आई,जिससे तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ

https://youtube.com/shorts/tqCutb1Ss5M?feature=share

फिर बदल रहा मौसम

राज्य में कुछ दिनोंतक धूप खिली नजर आई तो वही अब फिर काले बादलों ने शहर में दस्तक दे दी है,वही अब अगले दो दिन में पहाड़ों में फिर से बारिश-बर्फबारी के आसार नजर आ रहे है, वही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। आप को बता दे की महज पांच दिन में प्रदेश में सामान्य से 325 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान पारे ने गोता लगाया और रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई। अब आज रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर और टिहरी जिलों में बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि से ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग की माने तो आज निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।

 

https://divaydrishti.com/h3n2-virus-spreading-rapidly-1-youth-found-positive-in-dehradun-know-its-symptoms/

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments