केदारनाथ यात्रा को शुरू हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है , यहां दिन भक्तो की भीड़ देखने को मिल रही है,भक्त महादे के जयकारो के साथ भोलेनाथ के दर्शन कर रहे है। हाल ही में मंदिरो में मर्यादा के अनुसार कपडे पहनकर आने की बात कही गयी है, जिसे लेकर कई लोगो ने इसमें हामी भरी है
मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आए
आप को बता दे की श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी परंपरा और मर्यादा होती है। उसी के अनुरूप वहां मर्यादित आचरण करना चाहिए और मर्यादित वस्त्र पहनकर आना चाहिए।
मंदिरों में स्त्री-पुरुष का 80 प्रतिशत शरीर ढका होना चाहिए।
मीडियाकर्मियों के पूछे सवाल पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने महानिर्वाणी अखाड़े के बयान पर सहमति जताई। अखाड़े ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के दौरान स्त्री-पुरुष का 80 प्रतिशत शरीर ढका होना चाहिए। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन और धार्मिक यात्रा के फर्क को समझना होगा।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी परंपरा और मर्यादा होती है। उसी के अनुरूप वहां मर्यादित आचरण करना चाहिए और मर्यादित वस्त्र पहनकर आना चाहिए।
Add Comment