Home » विपक्ष पर सीएम धामी ने सादा निशाना, कहां जूठे आरोपों से सता का रास्ता निकालना चाहती विपक्ष
राजनीति

विपक्ष पर सीएम धामी ने सादा निशाना, कहां जूठे आरोपों से सता का रास्ता निकालना चाहती विपक्ष

हल्द्वानी में हो रहे रैली में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी,हल्द्वानी में आयोजन हो रहे रैली में धामी नकल विरोधी कानून पर बात की उन्होंने कहा की हमने जो नकल विरोधी कानून लाया है उसकी कॉपी महाराष्ट्र सरकार ने मांगी है। गुजरात सरकार इसे लागू करने जा रही है और धीरे-धारे सभी प्रदेश इसे लागू करने वाले हैं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना सदते हुए बोला की विपक्ष को लगता है कि सरकार पर झूठे आरोप लगाकर सत्ता का रास्ता निकाल लेंगे।हल्द्वानी में राम लीला मैदान में आयोजित आभार रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2008 में समूह ग की परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी। सरकार ने फैसला किया है कि समूह ग में इंटरव्यू व्यवस्था पूरी तरह खत्म होगी।

https://youtube.com/shorts/G4D0PToPtzc?feature=share

Recent Comments