Home » रिदम फाइन आर्ट की ओर से आयोजित सिग्नोरा 2024 की विनर रही वर्षा माटा
उत्तराखंड

रिदम फाइन आर्ट की ओर से आयोजित सिग्नोरा 2024 की विनर रही वर्षा माटा

रिदम फाइन आर्ट की तरफ से कराई गयी प्रतियोगिता
सिग्नोरा वुमेन ऑफ सबस्टेंस 2024
गत सप्ताह इस इवेंट का आयोजन एक रेसॉट मे किया गया जहाँ दूर दूर से आई महिलाओ ने प्रतिभाग किया….
इसमें प्रतियोगिता मे सिग्नोरा वुमेन ऑफ सबस्टांस का ख़िताब क्लासिक कैटेगरी आचार्य वर्षा माटा ने अपने नाम किया….
अन्य कैटेगरी मे जिसमे रॉयल व यूनिक रही जिसकी विजेता कल्पना जोशी और चिरूथा चौहान बनी
अन्य 14 कैटेगरी मे भी विजेता चुनी गयी
शो के डाइरेक्टर कोरियोग्राफर सूफी साबरी के द्वारा कोरियोग्राफ की गयी महिलाओ ने रैंप पर मॉडल ने डिसाइनर दीक्षा नेगी के परिधानों को पहन के वॉक की
इस प्रतियोगिता मे मेनेजमेंट हेड विनोद कथूरिया स्वाति अरोड़ा
सिग्नोरा की चेयरपर्सन रागिनी गुप्ता मौजूद रही
जज की भूमिका मे त्रीशला मलिक प्रिया गुलाटी और सौम्या शर्मा और मुख्य अतिथि प्रख्यात महिला बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपालियाल रही

Recent Comments