Home » उत्तराखंड के सार्थक सेमवाल ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
उत्तराखंड

उत्तराखंड के सार्थक सेमवाल ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

उत्तराखंड राज्य से आज के दौर में कई युवा अपनी एक अलग पहचान बना रहे है,कोई स्पोर्ट्स के आगे तो कोई फिल्मी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है।

https://www.facebook.com/reel/750590686696503
उत्तराखंड का नाम रोशन

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के लिए इस समय गर्व का पल है। टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।दिनांक 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुई 12वीं कराटे कप अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में जनपद टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल ने रजत पदक प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तेहरान, श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सार्थक सेमवाल ने पहले चक्र में इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया और फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया।
आप।को बता दे की सार्थक इस समय श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में कराटे प्रशिक्षक श्री विश्वनाथ राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

https://divaydrishti.com/governments-focus-on-char-dham-yatra-this-

Recent Comments