Home » उत्तराखंड की बेटी ने नेशनल कराटे में जीता गोल्ड, पिछले 3 सालों में जीत चुकी हैं इतने स्वर्ण पदक
उत्तराखंड

उत्तराखंड की बेटी ने नेशनल कराटे में जीता गोल्ड, पिछले 3 सालों में जीत चुकी हैं इतने स्वर्ण पदक

 

उत्तराखंड का मान बढ़ाते हुए रिनीशा लोहनी, जो दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी की खिलाड़ी हैं, बेटी ने लखनऊ में आयोजित जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इन्डिया (Ju-Jitsu Association of India) के राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में अपने वर्ग में फुल कॉन्टैक्ट प्रारूप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पहले भी जीते पदक

जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी (Jai Durga Martial Arts Academy) के प्रशिक्षक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेरा के मार्गदर्शन में रिनीशा ने पिछले 3 वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 12 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीते हैं।

रिनीशा का खेल के प्रति समर्पण

रिनीशा के कोच ने उनकी इस उपलब्धि को देखकर कहा कि वह हमेशा परिश्रम करती है और खेलने के लिए हमेशा तैयार रहती है। इस उपलब्धि पर रिनीशा को सभी परिचित लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। अपनी इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने कोच विनोद लखेरा को और अपने परिजनों को दिया है।

Recent Comments