आज के दौर में उत्तराखंड का युवा हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रहा है चाहे वह बॉलीवुड हो या फिर कोई स्पोर्ट्स उत्तराखंड का युवा आज पीछे नहीं है, वहीं उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी राज्य का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
मानसी ने जीता गोल्ड मेडल
चमोली: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं। वे आए दिन सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं।राज्य की बेटियां आए दिन प्रदेश का नाम रोशन कर रही है, उन्ही में से एक उत्तराखंड की होनहार बेटी मानसी नेगी है।जिसने एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता है।
आप को बता दे की एक तरफ उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, तो वही दूसरी तरफ उत्तराखंड अब विजेताओं की फौज खड़ी कर रहा है।ये उत्तराखंड के लिए काफी गर्व की बात है।
Add Comment