उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के कपाट खुलने के बाद से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह से ही बादल मंडराते रहे और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला देखने को मिला। चारधाम यात्रा मार्गों पर जगह-जगह तेज बारिश देखने को मिली, जबकि कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। मौसम के बदले मिजाज से पर्वतीय इलाकों के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-शाम कई जगह ठंड महसूस की जा रही है, हालांकि मैदानी क्षेत्रों में उमस अभी बरकरार है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के पांच जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है और साथ ही इन जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी भी हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है और टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा।
Add Comment