आज उत्तराखंड में मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी झोंकेदार हवाओं की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 14 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया । बिजली चमकने के साथ झोंकेदार हवाएं चलेंगी।
प्रदेश का मौसम अब परिवर्तन होते नज़र आ रहा है, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ़बारी और मैदानी क्षेत्रों में तेज़ हवा चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज पहाड़ी क्षेत्रों में 4 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हलकी बर्फ़बारी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन पर्वतीय इलाकों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है। देहरादून सहित उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली और अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गरज़ चमक के साथ बौछारें पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Add Comment