Home » Uttarakhand: ऋषिकेश में दुखद हादसा, भाई को बचाने की कोशिश में 2 नाबालिग बहनें गंगा में डूबी
उत्तराखंड

Uttarakhand: ऋषिकेश में दुखद हादसा, भाई को बचाने की कोशिश में 2 नाबालिग बहनें गंगा में डूबी

24 घंटे में ऋषिकेश में बच्चे के डूबने का यह दूसरा मामला है। तीनों बच्चों का मजदूर पिता अनिल सोमवार को पत्नी के साथ काम पर चला गया था। इसके बाद बच्चे गंगा में नहाने चले गये, गंगा में डूब रहे भाई को बचाने के प्रयास में बहनें कामयाब रहीं, लेकिन वे खुद तेज धारा में बह गईं। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

पुलिस के मुताबिक, भीमसेन आश्रम, रोड नंबर निवासी 13 वर्षीय वैष्णवी और 15 वर्षीय साक्षी नौ वर्षीय भाई सूरज के साथ सोमवार सुबह 11 बजे गंगा घाट पर पहुंचे। उनके साथ पड़ोस की एक महिला भी मौजूद थी। गंगा स्नान करते समय सूर्य की किरणें चमकने लगीं और सूरज संतुलन खोकर बहने लगा। इसके बाद साक्षी और वैष्णवी ने अपने भाई को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। दोनों बहनों ने अपने भाई को तो किनारे लगा लिया, लेकिन खुद गंगा की तेज धारा में बह गईं। घटना की जानकारी मिलते ही हरिपुर कलां चौकी पुलिस मौके पर पंहुची और साक्षी-वैष्णवी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह से शाम तक चली तलाश के बाद भी दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका। अंधेरा होने पर ऑपरेशन रद्द कर दिया गया।

Recent Comments