उत्तराखण्ड में आये दिन जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है पिछले कुछ दिनों पहले राज्य में गुलदार का आतंक से लोग परेशान थे वही अबप पहाड़ी इलाक़ों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
युवाओं पर भालुओं के झुंड का हमला
आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर चमोली जनपद के नंदानगर ब्लॉक के लांखी गांव से सामने आयी है। जहां तीन युवाओं पर भालुओं के झुंड ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक गांव में ही किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी अचानक भालुओं की झुंड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिनमें से दो घायलों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में इलाज चल रहा है
Add Comment