उत्तराखंड के जंगलों में धधक रही आग कहर बन कर टूट रही थी लेकिन अब इंद्र देवता इतने मेहरबान हुए कि राज्य में अब बारिश से मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है। राज्यों के कई क्षेत्रों में बारिश होने से जंगलों की आग काफी हद तक शांत हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बारिश ने मौसम सुहाना हो गया है। रात से बारिश का सिलसिला जारी है और जंगलों में फैली धुंध अब साफ हो गई है। प्रदेश में अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर में बादल फटा है और पुरोला उत्तरकाशी में जमकर ओले गिरे हैं, बादल फटने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, प्रदेश में कई जगहों पर घंटों से हाइवे बंद हैं।
आज के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मुताबिक आज राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहेगा और जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। अन्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट रहेगा। 10 से 12 मई को बारिश के साथ हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है
Add Comment