Home » उत्तराखंड में ठ़ड का कहर जारी,8 जनवरी तक कोहरे और शीतलहर के टार्चर का करना पड़ेगा सामना
उत्तराखंड

उत्तराखंड में ठ़ड का कहर जारी,8 जनवरी तक कोहरे और शीतलहर के टार्चर का करना पड़ेगा सामना

उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है,जिसके कारण लोगो कोन कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , जहां एक तरफ लोगो को कोहरे में दफ्तर जाना पड़ रहा है तो वही जो लोग सड़को पर जीवन बिताते है उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है, लेकिन ये ठंड यहा रुकने का नाम नहीं ले  रही है, उत्तराखंड में फिलहाल 8 जनवरी तक घने कोहरे शीतलहर और ठंड के प्रकोप से राहत नहीं मिलने वाली.

मौसम विभाग की माने तो कई दिनों तक मैदानी इसाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और साथ ही शीतलहर को लेकर ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है.जिमसें हरिद्वार और उधम सिंह नगर सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगें वही 8 जनवरी को उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है.और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.

Recent Comments