Home » उत्तराखंड में नहीं थम रही मुसीबतें,भूकंप के बाद अब बाढ़ का खतरा
उत्तराखंड

उत्तराखंड में नहीं थम रही मुसीबतें,भूकंप के बाद अब बाढ़ का खतरा

उत्तराखंड में मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है बड़ी मुश्किल से जोशीमठ का मामला थमा ही था कि ,वैज्ञानिकों ने भूकंप की बात बताकर उत्तराखंड की नींद उड़ा दी और अब उत्तराखंड में एक और नई मुसीबत बिन बुलाए मेहमान की तरह आ गई है। जिसमें सरकार वैज्ञानिकों और आम जनता को चिंता में डाल दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में ग्लेशियर लगातार पिघल रहे हैं। जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों का कहा है कि इन ग्लेशियरों पर तेजी से नई झीलें बन रही हैं। अबतक कुल 77 झीलों का निर्माण हो चुका है। ताजा शोध के अनुसार ग्लेशियरों में 50 मीटर से अधिक ब्याज के कई ग्लेशियर जिले बन चुके हैं और इन चीजों से बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है। आपको यह भी बता दें कि चमोली की आपदा भी ग्लेशियर के पिघलने की वजह से ही आई थी।

https://youtube.com/shorts/PB1mTZskqlQ?feature=share

Recent Comments