Home » Valley of Flowers: उत्तराखंड में कम बर्फबारी का फूलों की घाटी में दिखेगा असर
उत्तराखंड

Valley of Flowers: उत्तराखंड में कम बर्फबारी का फूलों की घाटी में दिखेगा असर

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी उत्तराखंड राज्य के चमोली में स्थित हैयहां का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं है, चारों ओर रंग बिरंगी फूल और उसकी खुशबू।

 फूलों की घाटी
फूलों की घाटी

https://youtube.com/shorts/UvaaNy9ayNQ?feature=share

फूलों की घाटी इस बार काफी कम बर्फबारी हुई है जिसका सीधा असर फूलों पर देखने को मिलेगा।ऐसे में इन फूलों के उत्पादन पर इसका बुरा असर पड़ेगा। फूलों की घाटी एक जून को पर्यटकों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी।
जुलाई और अगस्त माह में फूलों की घाटी में 300 से अधिक प्रजाति के फूल घाटी में अपनी छटा बिखेरते हुए नजर आते हैं। और यहां की खूबसूरती को देखते हुए सभी देश-विदेश से लोग यहां खिंचे चले आते हैं।

https://youtube.com/shorts/8FK3xlcuL5A?feature=share

कई फूलों के लिए बर्फ जरूरी

फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी दर्शन सिंह नेगी की माने तो कई फूलों के लिए जनवरी माह की बर्फ का होना जरूरी होता है। इस बार वरना पड़ने के कारण फूलों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है

https://divaydrishti.com/category/culture/

 

 

 

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments