Home » उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से मौसम बिल्कुल साफ है इस बार फरवरी में ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। वही जल्द ही उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है।अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी संभावना है।

https://www.facebook.com/reel/591819499185006

Recent Comments