Home » Uttarakhand : देहरादून में बड़ा सड़क हादसा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड

Uttarakhand : देहरादून में बड़ा सड़क हादसा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

कल देर रात को लगभग 10:10 बजे डोईवाला के माजरी चौक पर हरिद्वार की दिशा से डोईवाला की ओर एक सफेद रंग की सेंट्रो कार नंबर UP20 CB 8490 आ रही थी, इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की टक्कर इस कार से हो गई। दोनों की आपस में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर सवार व्यक्ति सीधा कार के बोनट पर आते हुए विंडशील्ड पर जा घुसा इसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से मृतक तथा घायल व्यक्ति को हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट लाया गया जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।

 

Recent Comments