Home » उत्तराखंड की इस यूट्यूबर को मिल रही खुलेआम रेप की धमकी
क्राइम

उत्तराखंड की इस यूट्यूबर को मिल रही खुलेआम रेप की धमकी

आज की तारीख में यूट्यूब लोगों के लिए एक रोजगार का माध्यम बन गया है। जो कई लोगों को रोजगार दे रहा है। लोग यूट्यूब के माध्यम से करोड़ों रुपए छाप रहे,वहीं उत्तराखंड में भी कई ऐसे उभरते यूट्यूब है जो वीडियोस बनाकर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं। वही उत्तराखंड की यूट्यूब स्मृति नेगी को हिन्दू संगठनों पर वीडियो बनाना काफी भारी पड़ गया है। आपको बता दें कि यूट्यूब पर स्मृति नेगी ने नैनीताल में भगवा झंडे और भगवान श्री राम के नाम पर टिप्पणी कर दी थी इसके बाद वहां चर्चाओं में आ गई। जिसकी बाद स्मृति नेगी पर मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद वाह इसके खिलाफ हाई कोर्ट गई थी। जहां हाईकोर्ट ने यूट्यूबर स्मृति को राहत दे दी। लेकिन यूटयूबर स्मृति नेगी का कहना है कि प्लीज उनकी मदद की बजाए उनको परेशान कर रही है स्काउट है पुलिस उप खिलाफ काम कर रही है मिलती नहीं जी ने बताया कि वह डरी हुई है उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है कई लोग मुझे सोशल मीडिया पर रेप करने की धमकी दे रहे हैं।

Recent Comments