सड़क हदसों से बचने के लिए पुलिस हेलमेट पहनने के लिए अकलर बोलती नजर आती है,वही ये बात बच्चा बच्चा जानता है कू हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। यह बात पता होने के बावजूद भी कई लोग हेलमेट नहीं पहनते जिसके कारण कई हादसे हो जाते हैं और उनकी जान चली जाती है।
उत्तराखंड के दो होनहारों ने बनाया स्मार्ट हेलमेट.
जहां एक तरफ पुलिस लगातार हेलमेट पहनने की अपील करती है तो वहीं अब रुड़की के दो होनहार बच्चों ने स्मार्ट हेलमेट बना डाला। बिना हेलमेट पहने आपकी बाइक स्कूटी स्टार्ट नहीं होगी।
हेलमेट की खासियत है कि यह बाइक से एक विशेष कोडिंग से जुड़ा होगा। इस हेलमेट को बनाने वाले होनहारों में वंश सैनी और तेजस चौहान शामिल हैं। दोनों कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में बीबीए के छात्र हैं। इनके बनाए हेलमेट में कई खूबियां हैं। तीन फोन नंबर भी अटैच किए जा सकते हैं। जिनमें एक नंबर एंबुलेंस और दो नंबर किसी परिचित के हो सकते हैं।
वही आपको बता दें कि इस हेलमेट को बनाने में करीब 2500 रुपये की लागत आई, अब वंश और तेजस कोशिश कर रहे हैं कि उनकी तकनीक बाइक में सेट होकर आए, ताकि कई लोगों की जान बचाई जा सके।
Add Comment