मंगलौर सीट पर पांचवें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां पर कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस उम्मीदवार 7385 वोटों से आगे हैं। काजी निजामुद्दीन को कुल 21150 वोट मिले हैं जबकि बसपा को मिले 13765 वोट।
बदरीनाथ सीट पर भी पांचवे चरण में कांग्रेस आगे है, यहाँ पर लखपत बुटोला को 1582 वोट मिले हैं जबकि राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले।
Add Comment