Home » Rishikesh Accident: कई वाहनों को रौंदता चला गया बेकाबू ट्रक, हादसे में यूकेडी नेता सहित 3 की मृत्यु
उत्तराखंड

Rishikesh Accident: कई वाहनों को रौंदता चला गया बेकाबू ट्रक, हादसे में यूकेडी नेता सहित 3 की मृत्यु

ऋषिकेश: नटराज चौक के पास रविवार 24 नवंबर को देर रात एक बेकाबू ट्रक ने कई कारों को टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से फरार गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है

इस दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत 3 लोगों की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ ऋषिकेश के रूप में हुई है। हादसे में एक गंभीर रूप से जख्मी दिल्ली निवासी जतिन को भी एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. एम्स में इलाज के दौरान जतिन ने भी दम तोड़ दिया है.पुलिस के मुताबिक, इंद्रमणि चौक (नटराज चौक) के पास एक वेडिंग प्वाइंट में एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था। रविवार रात करीब 10 बजे सीमेंट से भरे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने यहां पार्क कारों को टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और कई अन्य लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार और एक कन्या गुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर घायल व्यक्ति को ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन उसने भी ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।बताया गया कि हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने वाहनों को किनारे लगाकर सड़क पर यातायात को सुचारु किया।

Recent Comments