उत्तराखंड में आयोग ने भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। UKSSSC ने लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले राज्य में विभिन्न विभागों में भर्तियां निकाली हैं।
ये भी पढ़े
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने शुक्रवार 15 मार्च को भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है। UKSSSC ने अलग-अलग विभागों में कुल 1778 पदों के लिए भर्तियाँ खोली हैं। इन पदों में 1544 पद LT के शामिल हैं।
ये है अंतिम तिथि
उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन LT शिक्षक की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रथम तिथि 22 मार्च 2024 को और अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 को तय है। भर्ती की online अथवा offline लिखित परीक्षा जुलाई महीने में होने की संभावना है। आयोग द्वारा राज्य में सेवा योजन और होमगार्ड विभाग में भी 49 पदों पर भी भर्ती आयोजित की गई है। UKSSSC द्वारा संशोधित नियमावली के अनुसार LT कला वर्ग के लिए भी बीएड अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के गढ़वाल मंडल में LT कला वर्ग के 786 और कुमाऊं में 758 पद उपलब्ध हैं।
Add Comment