Home » आइसक्रीम खाने से तीन बच्चों की मौत, मौत की वजह जानकर होगी हैरानी
देश

आइसक्रीम खाने से तीन बच्चों की मौत, मौत की वजह जानकर होगी हैरानी

आप को जान कर हैरानी होगी की तीन बच्चो की आइसक्रीम खाने से मौत हो गई। ये मामला नागौर के मेड़ता रोड स्थित बामनावास ग्राम पंचायत की नायक बस्ती का बताया जा रहा है।आप को बता दे की दो मृतक बच्चे चचेरे भाई बहन हैं।जानकारी के अनुसार कबाड़ बेचने पर रुपए मिले, तो परिजनों ने बच्चों में बांट दिए। उन्हीं पैसों से बच्चों ने आइसक्रीम खरीदकर खा ली और फूड पॉइजनिंग से उनकी मौत हो गई।

गर्मी से राहत के लिए बच्चों ने थैली में आने वाली ऑरेंज बर्फ की आइसक्रीम खाई, आइसक्रीम खाने के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और पेटदर्द शुरू हो गया। जिसके 24 घंटों में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। बच्चों की मौत की सूचना से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आइसक्रीम और पानी के सैंपल लिए हैं।

बस्ती के अन्य बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बच्चे रूपाराम की मौत दोपहर 3 बजे हुई। जिसके नाद परिजन शाम 6 बजे रूपाराम का मेड़ता रोड में अंतिम संस्कार कर घर लौये, घर लौटते ही बच्ची सरिता को उल्टियां होने लगीं। तो उसे तुरंत जोधपुर के सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

Recent Comments