उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कमाल हो गया जहां पुलिस एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व नहीं भरपाई तो वहीं एक डॉग ने इस मसले को सॉल्व कर दिया
उधमसिंह नगर: उत्तराखंड का ऊधमसिंहनगर में छह मार्च को जसपुर में गेहूं के खेत में शाकिब अहमद का शव पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच में जुट गई जहां पुलिस ने खून से सने कपड़े और चाकू बरामद किया।लेकिन पुलिस अभी भी समझ नही पाई की शाकिब की हत्या किसने की,पुलिस समझ पाती तभी कैटी को लाया गया कैटी ने महज 30 सेकेंड में हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी।
कौन है कैटी ?
आप को बता दे की कैटी कोई इंसान नही बल्कि पुलिस के स्निफर डॉग है, जिसने महज 30 सेकेंड में मदर मिस्ट्री सुलझा दी और पुलिस का काम और आसान कर दिया.
https://youtube.com/shorts/cUWs9WG_YkE?feature=share
कुत्ते ने कैसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
आप को बता दे की जब कैटी को लाया गया तो उसके बाद उसने आरोपी पर झपट्टा मारा और इस तरह पुलिस को समझते देर न लगी की चचेरे भाई कासिम ने ही शाकिब की हत्या की थी। हत्या के खुलासे के बाद से ही कैटी की खूब सराहना हो रही है।
पुलिसमैन ऑफ द मंथ किया घोषित
आप को बता दी की कैटी की इस सफलता पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ढाई हजार का इनाम और उसे पुलिसमैन ऑफ द मंथ घोषित किया। यह पहली बार है जब किसी स्नीफर डॉग को इस अवार्ड के लिए उत्तराखंड पुलिस में नामित किया गया है।
Add Comment