उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में तापमान एक बार फिर बढ़ रहा है। देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही मौसम शुष्क रहा और तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल पहाड़ी जिलों में फिर से बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में आज और कल होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 और 15 मई को पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर, और अल्मोड़ा में मौसम बदला-बदला रहेगा। डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल पहाड़ों में बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।
Add Comment