Home » देर रात देहरादून पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड,10000 का इनामी बदमाश हुआ घायल
उत्तराखंड

देर रात देहरादून पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड,10000 का इनामी बदमाश हुआ घायल

 

*बेजुबानों के लिए भी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दून पुलिस

*देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 10000 का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार*

*मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद*

*चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया सिंहनीवाला मैं चेकिंग के* *दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा है*

*सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया है*

*शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच*

*मुठभेड़ मैं बदमाश घायल*

*एसएसपी घटनास्थल पहुंचे,लिया घटनास्थल का जायजा*

*घटना के दृष्टिगत जनपद की सीमाएं रही सील शहर में सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी*

Recent Comments