Home » पिता और भाई की हत्या कर घर से भागी थी नाबालिग, हरिद्वार मेंप्रेमी के साथ घूमती मिली
उत्तराखंड

पिता और भाई की हत्या कर घर से भागी थी नाबालिग, हरिद्वार मेंप्रेमी के साथ घूमती मिली

14-15 मार्च को मध्यप्रदेश के जबलपुर के मिलेनियम कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता और भाई की हत्या कर दी थी। जिसके बाद नाबालिग फरार हो गई थी। लड़की मार्च महीने से फरार चल रही थी। अब नाबालिग लड़की को बुधवार को हरिद्वार में एक युवक के साथ भटकते हुए पकड़ा गया है।

Minor girl from Madhya Pradesh arrested in Haridwar

हत्या के इस मामले में नाबालिग लड़की और एक मुकुल कुमार सिंह नाम का शख्स आरोपी पाए गए हैं। नाबालिग लड़की को पुलिस ने हरिद्वार में जिला हॉस्पिटल के निकट से हिरासत में लिया। वहीं युवक फरार हो गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में है।

पूछताछ में बताया सच

पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, पूछताछ के दौरान लड़की ने पिता और भाई की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि पिता और भाई की हत्या करने के बाद वो मुकुल कुमार के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद वे लोग खुद को पुलिस से बचाते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार तक आ गए।

Recent Comments