आज के दौर में में हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है . वही लोग इंस्टाग्राम पर रिल्स बना कर खूब सारे व्यूज़ पाते है लेकिन हरिद्वार में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आप भी हैरान हो जाओगे . यहाँ एक कपल अश्लील हरकतें करने लगा। हरिद्वार के हर की पैड़ी के पास मालवीय दीप पर भगवा कपड़े पहनकर एक युवक युवती रील बनाते दिख रहे हैं वो इस रील में एक दूसरे को गले भी लगा रहे थे, जिसे गंगा सभा अशोभनीय और निंदनीय बता रही है। गंगा सभा का कहना है की भगवा कपड़े पहन कर गंगा घाट में ये सब कर इस कपल ने सनातन धर्म का मजाक उड़ाया है। इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
Add Comment