Home » हल्द्वानी में मूर्ति खण्डित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से आया सामने
उत्तराखंड

हल्द्वानी में मूर्ति खण्डित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से आया सामने

हल्द्वानी में होली ग्राउंड में भक्त प्रहलाद की मूर्ति खण्डित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें मूर्ति टूटने की वजह सामने आई है। बता दें सोमवार रात मूर्ति खण्डित होने के कारण बनभूलपुरा से थोड़ी ही दूरी पर जमकर बवाल हुआ था।हल्द्वानी में सोमवार देर रात बनभूलपुरा से कुछ ही दूरी पर अराजक तत्वों द्वारा होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित करने पर जमकर बवाल हुआ था। देर रात हिन्दू संगठन ने जमकर हंगामा किया था। अब पुलिस ने मूर्ति खण्डित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के बाद पूरा मामला खुल गया है। आरोपी सोनू कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हिंदू संगठनों ने आज हनुमान चालीसा का पाठ कोतवाली में रखा था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठन ने अपना आंदोलन खत्म कर लिया है।

Recent Comments