Home » Tehri : ऐसा क्या हुआ की अचानक चीखने-चिल्लाने लगी एक दर्जन लड़कियां
उत्तराखंड

Tehri : ऐसा क्या हुआ की अचानक चीखने-चिल्लाने लगी एक दर्जन लड़कियां

टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज नौला बासर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल स्कूल में प्रार्थना के बाद छात्राएं चीखने चिल्लाने लगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज नौला बासर में एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं की अचानक तबीयत खराब हो गई, वह प्रार्थना सभा के बाद चीखने-चिल्लाने लगी। विद्यालय में हड़कंप मच गया और बाकी छात्राएं डर के मारे कक्षाओं में दुबक गई। इसके बाद आनन्-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची। सभी छात्राओं का निरीक्षण किया गया और काउंसलिंग करके जरूरी दवाइयां दी गई।

हालांकि एक दर्जन में से केवल चार छात्राएं ही सामने आई जिन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था। इन सभी छात्राओं का डॉक्टर ने परीक्षण किया और उन्हें काउंसलिंग दी गई, इसके बाद जरूरी दवाइयां दी गई। उत्तराखंड में कुछ समय पहले ही चंपावत में और बागेश्वर में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। डॉक्टर का कहना है कि महिलाओं में मास हिस्टीरिया नामक एक बीमारी होती है जो कुंठित महिलाओं को होती है। जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी हो या अपने मन में बात दबाकर रखती हो, उन्हें यह कंडीशन होती है। मास हिस्टीरिया में पेट दर्द, बालों को नोचना, चिल्लाना, चिल्लाते हुए दौड़ना भागना, बेहोश होकर अकड़ जाना, उदास रहना, भूख कम लगना और कम नींद आना जैसे लक्षण दिखते हैं।

Recent Comments