आपने पुलिस को कई जगहों पर कार में, घोड़ों पर, बाइक पर पेट्रोलिंग करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी पुलिस को भैंस पर पेट्रोलिंग करते हुए देखा ? आप कहेंगे कि पुलिस कब से भैंस पर आने लगी. ब्राजील के उत्तरी हिस्से में मराजो द्वीप है. यहां अमेजन नदी अटलांटिक महासागर से मिलती है. यह द्वीप लगभग स्विट्जरलैंड के आकार का है. और यहां की पुलिस गश्त करने के लिए अनोखी व्यवस्था का इस्तेमाल करती है. जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
यहां की पुलिस गश्त करने के लिए गाड़ी या घोड़ों का नहीं बल्कि एशियाई भैंसों का इस्तेमाल करती है. एशियाई भैंस भारत और दक्षिण पूर्व में पाया जाने वाला एक जानवर है.इन भैंसों के मराजो द्वीप तक पहुंचने की कहानी भी रहस्यमय है. कुछ लोगों का मानना है कि ये तट पर एक जहाज के मलबे से तैरते हुए यहां तक आई, तो कुछ का कहना है कि इन्हें फ्रेंच गुयाना से भागने वाले कैदी लेकर आए थे. ये भैंसें मराजो की उष्णकटिबंधीय जलवायु में खूब पली बढ़ी हैं, जिनकी संख्या अब लगभग 5 लाख है. जबकि द्वीप पर कुल मानव आबादी 4 लाख 40 हजार के करीब है.भैंसो पर गश्त करने का एक कारण इनकी आबादी ज्यादा होने से भी है. यहां ये भैंसे खूब पाई जाती है, और यहां के लोग इनका जमकर फायदा उठाते हैं.
Add Comment