Home » शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई:सीएम धामी
उत्तराखंड राजनीति

शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई:सीएम धामी

आज यानी की 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का नौवां बजट पेश कर दिया है। इसमें उन्होंने कई बड़ी योजनाओं की बात कही है। वहीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान किया। वही मध्यम वर्ग को आम बजट में जिस राहत का तीन साल से इंतजार था, वह आखिरकार मिल गई। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच बड़ी घोषणाएं कीं।वहीं अब बजट को लेकर सभी पक्ष-विपक्ष और साथ ही आम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लेकर कहा कि ‘मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।

वही बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सीएम हरीश रावत ने कहा कि लगता है प्रधानमंत्री के पास युवाओं के लिए कोई शब्द नहीं है। बेरोजगारी को हल करने के लिए कोई बात नहीं की गई, युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं है। सोशल और एजुकेशन के क्षेत्र में बहुत माइनर वृद्धि है। सोशल सेक्टर को अनदेखा किया गया है। तो ऐसे बजट को केवल चंद शब्दों का बजट कहा जा सकता है। जिससे देश की किसी समस्या का कोई समाधान नहीं होगा।

Recent Comments